स्वीप कार्यशाला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया गया जोर

पू0मा0वि0 अमेठी कोहना में कार्यशाला का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लो टर्न बूथ 97 और 98 पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमेठी कोहना में स्वीप कार्यशाला का आयोजन जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा व महिला मतदाता जागरूकता प्रभारी भारती मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के समस्त स्टाफ सुमन लता शुक्ला, सावित्री मिश्रा, मोनिका खन्ना, निलांजलि भारती, धनदेवी, अमित कुशवाहा, सुमित शाक्य, दिनेश, कालीचरण, रामकुमार, विनोद दीक्षित, रामनरेश, इंदुप्रभा वर्मा, केस रानी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 वीके सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की निर्वाचन तिथि 13 मई हेतु सभी लो टर्न बूथों पर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाए जाने हेतु प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। कार्यशाला में ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के अधिकतर रहने वाले मतदाता रोजगार के सिलसिले में दूसरे शहरों में चले जाते हैं तथा वहां पर मतदान दिवस पर वापस नहीं आते, जबकि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उनके परिवार वालों को लगातार मिल रहा है। ऐसे में उन सभी को मतदान दिवस 13मई को घर पर आकर वोट डालने की अपील की गई।
होली के त्योहार पर सभी बाहर रहने वाले मतदाता अपने-अपने घरों पर आए हुए हैं और उनसे विद्यार्थियों के माध्यम से संकल्प पत्र भरवाकर उनको मतदान दिवस पर आमंत्रित करवाया जा रहा है। महिलाओं को शत-प्रतिशत वोट डालने हेतु भारती मिश्रा ने प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के पावन पर्व पर उनकी जिम्मेदारी है कि वह अपना वोट अवश्य डालें तथा अन्य लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। सभी को भारती मिश्रा द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। वहीं स्वीप टीम द्वारा बच्चों के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रिया, वर्षा, अंशिका, कनक, गोपी, प्रीति, अंजलि, पूनम, आकांक्षा, रितिका, आरती, प्रियंका, कल्पना, सोनम, वैष्णवी, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *