प्राथमिक विद्यालय बुढऩामऊ में बच्चों को वितरित किया गया परीक्षा परिणाम

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय का परीक्षाफल घोषित होने के क्रम में विकास क्षेत्र बढ़पुर अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढऩामऊ में कक्षा 1 से 5 तक का परीक्षाफल घोषित किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही पुरस्कार के रुप में कॉपी, पेन, कलर आदि देकर बच्चों को सम्मानित किया गया। जो खूब मेहनत से आगे की पढ़ाई करें।
प्रधानाध्यापक नानक चन्द्र ने बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की शिक्षा में बेहतर सुधार हुआ है आने वाले समय में गरीब का बच्चा पढक़र अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है। विद्यालय में पंजीकृत 133 छात्रों में 124 बच्चों ने परीक्षा दी थी। कक्षा 5 के जतिन कुमार ने प्रथम, निर्मल कुमार ने द्वितीय स्थान तथा सिकंदर ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिन्हे मेडल पहनाकर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मनोज कुमार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर रामविलास यादव, नेहा मिश्रा, संगीता, फरजाना अंजुम, किरण अग्निहोत्री, रमेश चंद्र, चंद्रकांति, अजय कुमारी, मिथिलेश आदि विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *