मदारपुर प्राथमिक विद्यालय में 76 बच्चों ने वार्षिक परीक्षा में भाग लिया
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में वार्षिक परीक्षा हुई है। परीक्षा देते हुए कक्षा पांच के बच्चों ने अपनी साल भर की मेहनत के साथ परीक्षा में भाग लिया।
केंद्र व्यवस्थापक राजकिशोर शुक्ल ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। पहले १६ मार्च से परीक्षा होनी थी, परन्तु बाद में बदल कर २० मार्च किया गया। जिसके चलते आज प्रथम पाली में कक्षा पांच और चार में गणित, तीन में सामाजिक विषय, दो में हिंदी विषय की परीक्षा थी। दूसरी पाली में कक्षा 3-4 और 5 में कला की परीक्षा हुई। वार्षिक परीक्षा में 91 के सापेक्ष 76 बच्चों ने बच्चों ने परीक्षा दी, जबकि 15 बच्चे अनुपस्थित रहे। परीक्षा व्यवस्था में योगेन्द्र कुमार, आकाश पाल, कमलेश राजपूत, कामिनी आदि का सहयोग रहा।