फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एन0 ए0के0पी महाविद्यालय में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला मतदाता जागरूकता प्रभारी भारती मिश्रा ने समस्त उपस्थित मतदाताओं से अपील की कि हमें संविधान को हृदय से नमन करना होगा कि उसने अपने एक मत देने के अधिकार के माध्यम से सरकार चुनने में हमें भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान किया है।
स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा ने कहा कि 13 मई हम लोगों के लिए महापर्व है, इसे उत्साह पूर्वक मनाएं। गौरव शाक्य ने कहा कि जनपद के इस उत्सव की धूम दूर-दूर तक हो इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। वैभव सोमवंशी ने मतदान से संबंधित नारे लगवाए। भारती मिश्रा ने शपथ कराते हुए समस्त मतदाताओं से इस संकल्प के साथ कि वह 13 मई को मतदान अवश्य करेंगे साथ ही हस्ताक्षर भी करवाए। इस अवसर पर प्राचार्या शशि किरण सिंह, डा0 पारूल मिश्रा, डॉ0 रंजना सिंह, प्रियंका वर्मा, डॉ0 शिल्पी मिश्रा, सोनम दुबे, अमन कुरेशी, अल्तिशा, मुस्कान वर्मा, रांची बाथम, फिजा, फातिमा, देव अंसारी, शिफा, शिवानी शुक्ला, इल्मा, हिबा, मुस्कान, सुहाना, प्रीतू, माधुरी, कीर्ति शर्मा, किरण शर्मा, हिमांशी आदि मौजूद रहे।