वर्चुअल बैठक में भाग न लेने वाले जिला संगठन आयुक्त को हटाने का दिया गया निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रादेशिक कार्यालय लखनऊ भारत स्काउट गाइड से प्रदेशिक मुख्यायुक्त डॉ0 प्रभात कुमार ने ऑनलाइन वर्चुअल मेट के माध्यम से सभी जनपदों के जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड और आईटी समन्वयक से ऑनलाइन जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक ली। बैठक में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, आज़मगढ़, अमेठी, बस्ती, मऊ, फर्रुखाबाद आदि जिलों के जिला संगठन आयुक्त ऑनलाइन बैठक में नहीं जुड़ें। जनपद मऊ के जिला संगठन आयुक्त को तत्काल में पत्र लिखकर उनको जिला संगठन आयुक्त से हटाने का निर्देश दिया गया। जनपद से ऑनलाइन वर्चुअल मीट में योगेश कुमार आईटी समन्वयक और कानपुर मंडल सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रज्ञा सिंह, जिला मुख्यायुक्त दिनेश कुमार वर्मा व जिला सचिव डॉ0 महेश चंद्र राजपूत के निर्देश के साथ बैठक में शामिल हुए और जनपद की पंजीकृत गु्रप का विवरण प्रादेशिक मुख्य आयुक्त डॉ0 प्रभात कुमार को अवगत कराया गया। उसके साथ सभी जनपदों को निर्देश दिए गए। 31 मार्च तक 100 प्रतिशत ऑनलाइन डेटा फीड हो जाए। 22 मार्च को शाम 5 बजे प्रदेशिक मुख्य आयुक्त के द्वारा बैठक ली जाएगी। सभी जनपद के जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड को निर्देश दिए गए कि बैठक में शामिल नहीं हुए उनको जिला संगठन आयुक्त पद से हटा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *