नव मतदाता बोले: मेरा वोट उसी को जो युवाओं का भविष्य संभाले

फर्रूखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम जन मानस को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत प्रेरित किया जा रहा है कि सभी लोग मतदान करें और देश की विकासशील सरकार बनाने में सहायक बने। समृद्धि न्यूज़ द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत शनिवार को एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने नव मतदाताओं को जागरुकता की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्रायें जिनका वोट बना है, वह मतदान करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। बेहतर सरकार बनाने के लिए व्यक्ति का एक मत भी बहुत कीमती है। अमूल्य वोट देकर सरकार का चयन करें और विकासशील प्रत्याशी को चुने। जिससे लोकतंत्र की मजबूती प्राप्त हो। मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हम अपनी भूमिका को ईमानदारी से वोट डालकर निभाये।

युवाओं को नौकरी देने वाली सरकार बने: प्रथक पोरवाल

एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के छात्र प्रथक पोरवाल ने बताया कि पहली बार वोट डालने को लेकर मेरे मन में उत्साह है। इस बार हम उसी प्रत्याशी का चयन करेंगे जिसकी सरकार युवाओं के लिए नौकरियां देने की बात करती हो। मेरे वोट का महत्व पार्टी के लोग समझे।

मेरा पहला वोट युवाओं के भविष्य के साथ : आध्या दुबे

छात्रा आध्या दुबे ने बताया कि वर्तमान में सभी पार्टियां मुझे गड़बड़ दिखती है। परीक्षा का पर्चा लीक हो जाना, युवाओं का भविष्य खतरे में डालना जिम्मेदार लोग इस गलती का एहसास करें। मेरा वोट उसी को जो युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नौकरियां दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *