एनएसएस के शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ0 शालिनी के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा0 सुंदर लाल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवकों ने एनएसएस लक्ष्य गीत से अभिप्रेरित होते हुए प्रभात फेरी निकाली तथा साइबर सुरक्षा/साइबर ठगी एवं शिक्षा का महत्व विषय पर जागरूकता अभियान चलाया। शिविर का समापन प्राचार्य डॉ0 शालिनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने विषय का परिचय देते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा सिस्टम, नेटवर्क, प्रोग्राम, डिवाइस और डेटा को साइबर हमलों से बचाने के लिए प्रौद्योगिकियों, प्रक्रियाओं और नियंत्रणों का अनुप्रयोग है। साइबर सुरक्षा का उद्देश्य साइबर हमलों के जोखिम को कम करना और सिस्टम, नेटवर्क और प्रौद्योगिकियों के अनधिकृत शोषण से रक्षा करना है। क्योंकि साइबर क्राइम दूसरे बड़े अपराधों की ही तरह ही एक बड़ा अपराध है, जिसे इंटरनेट के माध्यम से अंजाम दिया जाता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय महाविद्यालय के डा0 समीर गुप्ता ने साइबर क्राइम/साइबर ठगी/साइबर सुरक्षा विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में साइबर ठगी एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है।
किस प्रकार से हम साइबर ठगी से अपने आप को बचा सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि हम अपनी व्यक्तिगत सूचना फेसबुक, ट्विटर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डालने से बचे तथा साथ ही साथ ऐसे किसी भी फोन कॉल को कोई ओटीपी ना बताएं।
मुख्य अतिथि निनौआ के प्रधान विजय कटियार ने सभी स्वयंसेवकों को अपने आशीर्वचनों से लाभान्वित किया। विशिष्ट अतिथि गांव निनौआ के पूर्व प्रधान सुरजीत कटियार ने सभी स्वयंसेवकों से शिक्षा का महत्व समझने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन व्यर्थ है।
डा0 महेश कुमार ने बताया कि इन सात दिनों में जो भी सीखा ही उसे अपने जीवन में उतारे और जन जन तक पहुंचाए। डॉ0 अमित कुमार ने मोबाइल प्रयोग की सावधानियों पर प्रकाश डाला, साथ ही विद्यार्थियों को उनकी क्षमताओं पर विश्वास करने की सलाह दी। डॉ0 सतेंद्र कुमार ने स्वयंसेवकों से साइबर सुरक्षा, बैंकिंग फ्रॉड से संबंधित व्याख्यान दिया। डॉ0 प्रियांशु गुप्ता ने साइबर सुरक्षा से संबंधित अधिनियमों के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, अन्य कर्मचारी एवं छात्रा बबली, कामिनी, अंशी, मुस्कान, ज्योति, गौरी, फूलन देवी, प्रियांशी वर्मा, पूजा, शिवानी, रोशनी, आकांक्षा, अर्चना, शिवी सक्सेना, प्रतिमा, शिल्पी, प्रियांशी, काजल, आर्तिका कटियार, छात्र आयुष कुमार, विकास यादव, मेहराज अहमद, सुमित, सूर्यकांत, प्रियांशु कटियार, अनुरुद्ध, अभय सिंह, नारायण अवस्थी, सोहांत कुमार, शौर्य मिश्रा, मो0 कैफ, आलोक कुमार, अरुण कुमार, प्रांशु, अमित कुमार, अमनेद्र सिंह, अभिषेक चौधरी, आशुतोष सिंह, मयंक सागर, काजल, आदित्य रतन शाक्य, अभिषेक सिंह वर्मा, कुशाग्र तिवारी, कबीर मिश्रा, धु्रव गौतम, वंश, शौर्य मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *