प्रमाण पत्र वितरण के साथ पावर एंजिल सशक्तिकरण शिविर का हुआ समापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देशन में जनपद में विभिन्न विकासखंड में आयोजित जेंडर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजिल के सशक्तिकरण हेतु सुगमकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन बुधवार को राजेपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी अनूप कुमार सिंह ने समस्त सुगमकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए कि नया सत्र प्रारंभ होते ही मीना मंच के गठन की कार्यवाही कर प्रगति के पंख व यूनिसेफ के द्वारा तैयार आधा फुल कॉमिक्स के समस्त सत्रों का संचालन कराना सुनिश्चित करें। राज्य स्तरीय ट्रेनर भारती मिश्रा ने सत्रों के संचालन से संबंधित पांच तारा किस प्रकार भरे जाएंगे, विस्तार पूर्वक समझाया। ट्रेनर पूनम ओझा व सुधा वर्मा ने शिक्षकों हेतु आई प्रगति के पंख पुस्तिका के 12 सत्रों के बारे में जानकारी दी। सुनीता चौहान ने मीना मंच के गठन के बारे में जानकारी दी। सभी प्रतिभागियों को तीन-तीन प्रगति के पंख पावर एंजिल हेतु तथा एक प्रगति का प्रगति पथ शिक्षकों हेतु आई हुई निर्देशिका वितरित की गई है। भारती मिश्रा ने बताया सत्र संचालन के निरीक्षण व अवलोकन हेतु राज्य स्तरीय टीमें आएंगी। इस हेतु अवलोकन प्रपत्र पर 64 बिंदु दिए गए हैं। इसलिए इस कार्यक्रम का संचालक उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर अनिवार्य रूप से करें। पावर एंजिल प्रत्येक कक्षा से सत्रवार अलग-अलग मीना व राजू व दिव्यांग बच्चों को चुनकर सत्र संचालन करेंगी जिससे पावर एंजिल के सशक्तिकरण के साथ-साथ अन्य बच्चों में भी नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। समापन के अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर रेखा, सीमा कनौजिया, ज्योति वर्मा, विनीता अवस्थी, माधवी, कृष्णकांत दीक्षित, मनोज शाक्य, शिवकुमार सिंह, अवधेश सिंह राठौड़, ज्ञान सिंह, शालिनी कुशवाहा, पूजा, माधुरी दीक्षित, किरण मौर्य, सीमा तिवारी, पारुल, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *