आयुर्वेद शिक्षा एवं चिकित्सा में बढ़ेगी गुणवत्ता

फर्रुखाबाद,समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय आयोग भारतीय चिकित्सा परिषद के नये नोटिफिकेशन आने से आयुर्वेद महविद्यालयों एवं चिकित्सालयों की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा। शिक्षकों के कथनानुसार आयुर्वेद महाविद्यालयों में शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्य में दक्षता बढ़ेगी। इस विनियामन की चर्चा हेतु गुरुवार को मेजर एस.डी.सिंह पी.जी. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के कान्फ्रेन्स हॉल में सभी शिक्षक उपस्थित हुए और नये नोटिफिकेशन को पढ़ा गया। जिसका सभी ने करतल ध्वनि के साथ इसका स्वागत किया। प्राचार्या डॉ0 अंजना दीक्षित ने कहा कि नये नोटिफिकेशन के अनुसार 100 सीट के लिए व्याख्याता की नियुक्ति करनी होगी। जिससे शिक्षण कार्य की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि आधुनिक विशेषज्ञों की अंशकालिक नियुक्ति को हटाने से आयुर्वेद विशेषज्ञ स्वतंत्र होकर चिकित्सा कर सकेंगे। डॉ0 रीता सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि पंचकर्म में बेड की वृद्धि होने से रोगी को पंचकर्म देना सुविधाजनक होगा। डॉ0 राजकुमार बुंणा ने बताया कि अब हम शल्य कार्य स्वतंत्रतापूर्वक कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *