आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ में छात्र परिषद् का हुआ गठन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। छात्रों में नेतृत्व विकास की दृष्टि से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ में नये सत्र में छात्र परिषद् का गठन किया गया। छात्र परिषद् के अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि सिखलाई रेजीमेंट सेण्टर के कमांडेंट और विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर चंद्रशेखर अग्रवाल रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में एनसीसी के कैडिट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी पूर्णिमा अग्निहोत्री ने किया। ब्रिगेडियर अग्रवाल ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके दायित्वों को सौंपते हुए उन्हें बधाई दी। विद्यालय के छात्र प्रमुख के रूप में कक्षा 12 के सूर्यांश तथा छात्रा प्रमुख के रूप में कक्षा 12 की कुमारी दिव्यांशी को चयनित किया गया। प्रिंस प्रताप को प्रीफेक्ट ब्वाय तथा खुशबू को प्रीफेक्ट गर्ल का खिताब मिला। विज्ञान एवं तकनीकी सचिव का पद बालक वर्ग में रितेश और बालिका वर्ग में कक्षा 12 की वेदान्तिका को मिला। जीव विज्ञान सचिव बालक एवं बालिका वर्ग से विशाल और अञ्जली रहीं। बालक वर्ग में उज्ज्वल को तथा बालिका वर्ग में अमनप्रीत कौर को वाणिज्य सचिव, विशाल और मुस्कान को कला सचिव का ओहदा दिया गया। अमन और रिया को जन प्रतिनिधि सचिव, आर्यन सिंह और हरि प्रिया को पाठ्य सहगामी गतिविधियों का उप-कप्तान, वरदान दीक्षित और दिव्यांशी को खेलकूद का उप-कप्तान, अभिराज और आरजू राठौर को अनुशासन उप-कप्तान का उत्तरदायित्व दिया गया। अशोका सदन का उप-कप्तान दिव्यांश सिंह, पटेल के शौर्य कुशवाहा, रामानुजन के अनमोल दीक्षित तथा सुभाष सदन का उप-कप्तान राज्य वर्धन सिंह को बनाया गया। सेफ्टी एंड सिक्योरिटी मार्शल के रूप में अशोका की सोम्या, पटेल की अनन्या, रामानुजन की डेजी और सुभाष की अदिति को चुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अग्रवाल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय का प्रत्येक बच्चा विद्यालय के लिए महत्वपूर्ण है। विद्यालय की गरिमा को शिरमौर्य बनाना प्रत्येक विद्यार्थी का उत्तरदायित्व है। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर चन्द्र शेखर अग्रवाल तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले सभी विद्यालय परिवार के सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *