सेंट एंथोनी स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ बच्चों ने विद्यालय का नाम किया रोशन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहगढ़ का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सीजू जार्ज ने अपने सभी विद्यार्थियों को उत्कर्ष प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। अच्छा परिणाम आने पर शिक्षकों ने भी टॉपर विद्यार्थियों को बधाई दी। इंटर मीडिएट के परिणाम में विद्यालय में 97 प्रतिशत अंक लाकर ओजस्वी भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निशी गुप्ता ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही। 95.20 प्रतिशत अंक के साथ अक्षय तृतीय स्थान पर रहे। अविरल अवस्थी ने 93.80 प्रतिशत अंक लाकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कीर्ति सिंघल 93.60 प्रतिशत अंक के साथ पंचम स्थान पर रही। रिफा खान ने 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वैष्णवी सेंगर ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। हीमेश कुमार शिवानी ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। जिया अंसारी ने 91.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कियेे। शारांस बंसल ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। तनु श्री ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। जस साध ने 90.20 प्रतिशत अंकर प्राप्त कर टॉपटेन सूची में अपना नाम दर्ज कराया। विद्यालय में 91 बच्चों ने इंटर मीडिएट में परीक्षा दी। जिसमें 12 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये। हाईस्कूल में 161 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें 33 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये। टॉपटेन सूची में सर्वज्ञ सिंह प्रताप सिंह ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। अनन्या यादव ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। सुनिधि सिंह भी द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान पर विधि गुप्ता 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रही। आराध्या सिंह ने 95.20 प्रतिशत अंक लाकर चतुर्थ स्थान पाया। शिवानी अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। मान तिवारी व अपूर्वा पुरवार ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। आध्या अत्री, अखिलेश चन्द्र पाण्डेय, माही चौहान ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। युवराज सिंह भदौरिया, प्रतीक वर्मा ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। हर्षित सिंह ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। शिव मिश्रा, वंशिका अग्रवाल, सिद्धी यादव, अभिनव दीक्षित, रुद्रप्रताप सिंह ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सभी शिक्षकों के अलावा अभिभावकों ने भी अपने बच्चों पर गर्व करते हुए मिठाई खिलायी और उन्हें शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *