यू.पी. बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं मं छात्र-छात्राओं ने पास करने हेतु लिखी मार्मिक अपील

विज्ञान, गणित और अंग्रेजी की कॉपियों में निकल रहे पांच सौ तक के नोट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कॉपी चली गुरु के पास कर देना जी हमको पासज्ज्, च्च्जीवन भर रहेगा आपका एहसान, कर दो मेरा बेड़ा पारज्ज्, च्च्गाय हमारी माता है, नम्बर देना आता हैज्ज् एवं गुरुजी करो कृपा तो हो जाये मेरा विवाह।
यह किसी नाटक का संवाद नहीं है और न ही किसी फिल्म के डायलॉग हैं, बल्कि ये उ0प्र0मा0शि0 परिषद की मूल्यांकन हेतु आयीं उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों द्वारा पास करने हेतु गुरुजी के लिए लिखी गई मार्मिक पंक्तियां हैं। उसके अलावा उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों द्वारा रखे नोट भी निकल रहे हैं। कॉपियों के अन्त में अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा जय श्रीराम भी लिखा गया है। बुधवार को राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ के मूल्यांकन केंद्र पर हाईस्कूल की 12212 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। यहां कुल 544 परीक्षक नियुक्त किये गये हैं। जिसमें अभी तक 283 परीक्षक ही उपस्थित हुए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी मूल्यांकन सभी सूचना के अनुसार जी.जी.आई.सी. केंद्र पर हाईस्कूल की 11006 कॉपियों को चेक किया गया। यहां नियुक्त 531 परीक्षकों में से 290 परीक्षक उपस्थित हुए। रस्तोगी इंटर कालेज में इंटर की बुधवार को 22813 कॉपियों का मूल्यांकन सम्पन्न हुआ। यहां नियुक्त 550 परीक्षकों में से 336  उपस्थित हुए। इंटर की अब तक 74807 कॉपियां चेक हो चुकी हैं, जबकि हाईस्कूल में 77660 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *