फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय जैनापुर में संकुल शिक्षक की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। एसएमसी खातों में प्राप्त धनराशि का शत-प्रतिशत उपभोग करने का सुझाव दिया गया। साथ ही २० मार्च से पहले प्रारम्भ हो रही वार्षिक परीक्षाओं के रुचि पूर्वक सम्पन्न कराये एवं शत-प्रतिशत छात्र परीक्षा में सम्मलित होने की बात कही गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक संतोष गुप्ता ने कहा कि छात्र उपस्थिति एवं नवीन नामांकन व लोकसभा निर्वाचन सम्बन्धित समस्त कार्य विद्यालय स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न कराये जाये। साथ ही निपुण लक्ष्यों की प्राप्ती हेतु सभी लोग मिलकर प्रयास करें। एवं कम्पोजिट धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग मार्च में ही करने पर बल दिया गया। बैठक में राहुल वर्मा, साजिद खां, वीना माहोर, रीता शाक्य, उर्वसी दुबे, महेश सिंह, अमिता सिंह, राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।