एमआईसी में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक सम्पन्न

वीरेन्द्र अध्यक्ष व प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर बने उपाध्यक्ष
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ में बुधवार को नये सत्र हेतु प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। छात्रों के अभिभावकों द्वारा विभिन्न समस्याओं को निस्तारण करने, शैक्षिक गुणवत्ता पर विचार, छात्रों की अधिकतम उपस्थित तथा शिक्षकों के कमी को पूरा करने पर विचार किया गया।
प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर द्वारा विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय की समस्याओं पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत गत वर्ष की शिक्षक अभिभावक संघ की कमेटी को भंग करते हुए की गई तथा पूर्व अध्यक्ष ताहिर हुसैन द्वारा नई कमेटी गठित करने की अनुमति प्रदान की गई। नई कमेटी में वीरेंद्र कुमार बाथम को अध्यक्ष, विद्यालय के प्रधानाचार्य को उपाध्यक्ष (पदेन), वरिष्ठ प्रवक्ता मयंक रस्तोगी को मंत्री, श्रीनिवास को उप मंत्री तथा अजय कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष निर्विरोध सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा विद्यालय की समस्याओं को अवगत कराते हुए अभिभावकों के समक्ष रखा गया। जिसके समाधान के लिए सभी अभिभावकों द्वारा सहयोग राशि प्रदान करने पर सहमति प्रदान की। प्रधानाचार्य ने समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि व्यवस्था दुरुस्त होगी। विद्युत, फर्नीचर, साफ.-सफाई, टूट फूट, मरम्मत इत्यादि की समस्याओं को समाधान करने पर विचार विमर्श हुआ। अभिभावकों से विद्यालय की स्थिति को देखते हुए अधिकतम सहयोग करने की अपील की गई। समस्त कार्य करने हेतु प्रधानाचार्य (उपाध्यक्ष) को अधिकृत किया गया। विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार कठेरिया, प्रदीप कुमार जायसवाल, अरविंद कुमार, रामेश्वर दयाल, विश्व प्रकाश दीक्षित, प्रवीण कुमार चतुर्वेदी, प्रबल प्रताप सिंह, निरुक्त मिश्रा, निशीत कुमार सक्सेना को कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया। सभी शिक्षक तथा अभिभावकगण सोनी, अजय कुमार, प्रभा राजपूत, सुनीता, मीरा देवी आदि बैठक में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *