मूल्यांकन कार्य बहिष्कार कर शिक्षकों ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

पीडि़त परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ नौकरी दिलाये जाने की उठायी मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षक संघ, शर्मा गुट, चंदेल गुट व प्रधानाचार्य परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का बहिष्कार किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवेश रत्न शाक्य ने मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन भेजकर मांग की है कि मुजफ्फर नगर में वाराणसी के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की हत्या के शोक में श्रद्धांजलि सभा कर न्याय की मांग की है। उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाने गये मुजफ्फर नगर में शिक्षक धर्मेन्द्र की उसी ट्रक में सुरक्षा हेतु तैनात आरक्षी चन्द्र प्रकाश द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दुखद घटना को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने निंदा करते हुए मूल्यांकन कार्य में लगे सभी शिक्षकों ने कार्य छोडक़र बहिष्कार करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मृतक धर्मेन्द्र के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। मृतक शिक्षक के आश्रित को नौकरी एवं परिवारिक पेंशन दी जाये। मृतक शिक्षक के बच्चों की पढ़ाई खर्च सरकार उठाये। हत्यारोपी आरक्षी को फास्ट टै्रक कोर्ट में सुनवाई कराकर सजा सुनाई जाये। जिलाध्यक्ष प्रवेश रत्न शाक्य, जिला महामंत्र अर्जुन प्रताप सिंह, मण्डलीय अध्यक्ष महिपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे ने शोकसभा के बाद डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने शिक्षक की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के लिए एक करोड़ की आर्थिक सहायता व मृतक की पत्नी को शेष सेवाकाल में पूर्ण वेतन प्रदान करने की मांग की। सभी ने शिक्षक एकता के नारे लगाये और मूल्यांकन का बहिष्कार करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे, संतोष दुबे, प्रदीप जायसवाल, सतेन्द्र सिंह, रजनीश शिवा, संजीव चौहान, शैलेश दुबे, नरेन्द्र सोलंकी, सुधाकर चतुर्वेदी, बृजेश कुमार, अवधेश यादव, प्रशांत मिश्रा, जयदीप शर्मा, गौरीशंकर, प्रधानाचार्य अनिल सिंह, डा0 बृजभूषण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *