फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को रखा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में प्रधानाचार्या डॉ0 नीतू मसीह की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला मतदाता जागरूकता प्रभारी भारती मिश्रा ने उपस्थित सभी मतदाताओं से निवेदन किया कि बहुत से ऐसे अनावश्यक अवसर हैं जिन पर हम अपना राष्ट्र प्रेम दर्शाते हैं, जबकि चुनाव का पर्व एक राष्ट्रीय पर्व है इस पर हमें अपना राष्ट्र प्रेम दर्शाना ही चाहिए। जिसका केवल एक ही मंत्र है कि हम स्वयं मतदान करें और अपने परिवार, आस पड़ोस तथा रिश्तेदार इन सभी से भी मतदान करने का आग्रह करें। भारत के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था दिखाएं, प्रदर्शित करने के लिए भी मतदान करना अति आवश्यक है। प्रधानाचार्या डॉ0 नीतू मसीह ने कहा कि आज हम सब संकल्प करते हैं कि हम लोग किसी भी परिस्थिति में 13 मई को मतदान अवश्य करेंगे तथा आज के बाद जो भी मिलेगा उसे मतदान हेतु प्रेरित करेंगे। भारती मिश्रा ने सभी मतदाताओं को शपथ दिलायी। सभी मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर प्रीति मसीह, नेहा मिश्रा, नीतिका सनी, ममता पोर्सिया पाल, रचना, भावना, आकांक्षा, उज्जवल, अनीस अहमद, तान्या, श्रद्धा, तनु, दीपशिखा, आशा, पलक, महिमा, शिवानी, गरिमा, लाली, मधु, कविता, उज्जवल, पूजा, प्रतिमा आदि मौजूद रहे।