शिक्षक संगठनों ने मूल्यांकन का बहिष्कार कर आरोपी पुलिस कर्मी को फांसी दिये जाने की उठायी मांग

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजकीय शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर व माध्यमिक शिक्षक संघ एवं पेंशन बचाओ मंच के संयुक्त तत्वाधान में रस्तोगी इंटर कालेज में दो घंटे का मूल्यांकन करने के बाद कार्य बहिष्कार किया गया। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में मांग की कि वाराणसी के शिक्षक के हत्यारे दोषी पुलिस कर्मी को फांसी दी जाये। सभी ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यबहिष्कार किया। मुजफ्फर नगर में कापियों का बंडल जमा करने के दौरान पुलिस गार्ड के द्वारा कारबाइन से गोलियां मारकर शिक्षक की हत्या कर दी। जिसको लेकर शिक्षक संगठनों में रोष है। शिक्षक संगठनों ने मांग की है कि जब तक कार्यवाही नहीं होती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मृतक शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की पत्नी द्वारा कुछ मांगे सरकार व शासन के समक्ष रखी गई है। अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसलिए शिक्षक संगठनों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। मृतक धर्मेन्द्र की पत्नी को पांच करोड़ का मुआवजा व आरोपी पुलिस कर्मी को फांसी की सजा की मांग की गई है और कापियां ले जाने में शिक्षकों को मुक्त करने की मांग की गई है। इस मौके पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, नरेन्द्र सिंह जाटव, फूल सिंह शाक्य, महाराज सिंह, शैलेश दुबे, मयंक रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *