फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशन में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड राजेपुर में भारती मिश्रा द्वारा लगभग 100 लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। भारती मिश्रा ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह सब लोग सौभाग्यशाली हैं जिनको मत देकर सरकार चुनने का अधिकार प्राप्त है, आने वाली 13 मई को हम सब अपने इस अधिकार का प्रयोग अपना मत देकर करेंगे। साथ ही मतदाता के रूप में शपथ लेते हुए यह भी संकल्प करते हैं कहा कि प्रत्येक मतदाता कम से कम पांच अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने हेतु बूथ तक ले जाएंगे। हमें सिद्ध करना है कि भारत के लोग प्रजातंत्र के गौरव से स्वयं को गौरवान्वित समझते हैं। सभी मतदाताओं को जागरुकता शपथ दिलायी गई तथा नारे लगाए-डालें वोट बूथ पर जाएं, लोकतंत्र का पर्व मनाएं, वोट हमारा है अधिकार, करें नहीं इसको बेकार, बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान। इस अवसर पर शिव कुमार, मनोज कुमार, कविता, सीमा कनौजिया, सीमा तिवारी, अवधेश चौहान, अनीता, प्रीति सिंह, ज्योति लोधी, प्रवेश कटियार, आरती, पूनम, नीति ताहिर, कृष्णकांत, अवनीश कुमार, दीपा चौहान, ज्ञानदीप मिश्रा, रेखा, सुधा वर्मा, पूनम चौहान, सुनीता चौहान, रेखा अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।