हिंदी पत्रकारिता दिवस पर साहित्यकार एवं पत्रकार समागम का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री राधा गोपाल मंदिर घुमाना बाजार में 30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस पर नगर की साहित्यिक व सामाजिक संस्था वाणी विनायक द्वारा साहित्यकारों एवं पत्रकारों का समागम का आयोजन किया गया। नगर साहित्यकारों एवं पत्रकारों ने भाग लिया। हिंदी पत्रकारिता का इतिहास एवं साहित्यिक हिंदी का विकास एवं जिन साहित्यकार एवं पत्रकारों ने मिशन के रूप में पथ प्रदर्शक किया उनको याद करते हुए संवाद किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं विध्न विनाशक गणेश जी का दीप पुष्प पूजन अर्चन वंदन के साथ किया गया। मुख्य वक्ता ने कहा साहित्य समाज का दर्पण होता है। साहित्यकार एवं पत्रकार दोनों एक अच्छे समाज और राष्ट्र के निर्माण में अच्छे नागरिकों के निर्माण में अपना योगदान दें, तभी हमारा भारत विश्व में स्वर्णिम भारत बनेगा। हिंदी पत्रकारिता का इतिहास अंग्रेजी शासन काल में पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा हिंदी साहित्य पत्र उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन कोलकाता से 30 मई 1826 को किया गया। इसका उपदेश हिंदी भाषा का प्रचार एवं प्रसार था। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार स्वर्गीय पंडित कन्हैया लाल पांडे द्वारा हिंदी पत्रकारिता एवं साहित्यक करिता के क्षेत्र में साप्ताहिक विराट संकल्प एवं महाशक्ति भारत के द्वारा साहित्य एवं पत्रकारिता मिशन के रूप में सेवाये दी। आज का दिन उनकी स्मृति में साहित्यकारों एवं पत्रकारों का समागम का आयोजन उनके पुत्र ने किया। जिसमें नगर की वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकारों एवं पत्रकारों ने इस समागम कार्यक्रम में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। युवा साहित्यकार राज गौरव पांडेय और बाणी विनायक संस्था के सदस्यों ने वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकारों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह सामान पत्र से सम्मानित किया। जिन्होंने हिंदी साहित्य एवं पत्रिका के क्षेत्र में कार्य किया। साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कर्ष सेवाओं के लिए संतोष तिवारी एवं शरद कटियार का आयोजक राज गौरव पाण्डेय एवं वाणी विनायक संस्था के सदस्यों ने सम्मानित किया। साहित्य क्षेत्र में साहित्यकार राष्ट्रीय कवि डॉ0 शिव ओम अंबर रामऔतार शर्मा इन्दू, बृज किशोर सिंह किशोर, नलिन श्रीवास्तव, उपकार मणी, रामकृष्ण, राम शंकर, कृष्णकांत, राम प्रकाश, प्रीति तिवारी, निमिष टंडन, वैभव सोमवंशी शुभव आदि साहित्यकारों ने अपनी लेखनी के द्वारा समाज और राष्ट्र की चेतन को जागृत किया। आयोजन समिति संध्या पांडे, राकेशानंद शुक्ला, संयोजक रविंद्र भदौरिया, राम जी राजपूत, देव वर्मा, गौरव राठौर, प्रशांत तिवारी, राजदीप पांडेय, अनूप शर्मा, यश पांडेय, अमित सक्सेना ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर समाजसेवी संजय गर्ग, डा0 रामकृष्ण राजपूत, अरविंद दीक्षित, कुलभूषण श्रीवास्तव सहित आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन युवा साहित्यकार वैभव सोमवंशी ने किया। कार्यक्रम का विराम राधा गोपाल ठाकुर द्वारा मंदिर में आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *