फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला अधिकारी डॉक्टर वी0के0 सिंह के निर्देशन में परिवहन कार्यालय में जिला पूर्ति कार्यालय स्टाफ के साथ निर्वाचन हेतु मतदान पार्टी को ले जाने वाले बसों की ड्यूटी लगाई गई। बसों की ड्यूटी लगाने में इस बात का ध्यान रखा गया कि बस के चालक तथा परिचालक के द्वारा अपने निकटवर्ती बूथ पर मतदान भी किया जा सके, ताकि जनपद का वोट प्रतिशत बढ़ सके।
मतदान पार्टियों को ले जाने के लिए कुल 366 बसों की आवश्यकता है जिनका अधिग्रहण पूर्व में ही कर लिया गया है। इन बसों में 14 बसें तहसील तथा विधानसभा स्तर पर रिजर्व के रूप में रखी जाएगी। कायमगंज विधानसभा में 111 बसों के सापेक्ष 32, अमृतपुर विधानसभा में 82 के सापेक्ष 38, फर्रुखाबाद विधानसभा में 75 के सापेक्ष 47 तथा भोजपुर विधानसभा में 84 के सापेक्ष 49 बसों की ड्यूटी लगा दी गई हैं। कार्यालय में शेष बसों की ड्यूटी लगाने का कार्य कल दिनांक 10 मई 2024 को भी किया जाएगा। अत: अभी बस स्वामी जिनकी बसों की ड्यूटी नहीं लगी है वह परिवहन कार्यालय में आकर सुविधा अनुसार अपने बस की ड्यूटी अवश्य लगवा लें ताकि 11 मई को वह सीधे जाकर निर्वाचन हेतु पार्किंग में अपने नियत स्थान पर खड़े हो सके। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद में बसों की कमी को देखते हुए जनपद एटा से 46 तथा जनपद मैनपुरी से 50 बसों आवंटित की गई है। इन जनपदों से यह बसें 11 मई 2024 को सातनपुर मंडी निर्वाचन हेतु पहुंच जायेंगी। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव तथा दोनों कार्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
चुनाव के लिए मैनपुरी, एटा से मंगायी गयीं 96 बसें
