Headlines

 समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

ग्राम सभा की सार्वजनिक बंजर व चारागाह कि भूमि को कराए कब्जा मुक्त

चुनार,मिर्जापुर। चुनार तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रामराज सिंह पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार चुनार को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की और तहसील क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं समेत तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दबंग व सरहंग लोगों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे का मामला उठाते हुए चेतावनी दिया कि एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान न होने पर सपाई तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
मांग पत्र में चुनार नगर में महीनों से बंद पोस्टमार्टम हाउस को चालू कराने,जमुई व नकहरा पुल के नीचे बरसात के कारण हुए जलभराव व उसके कारण आवागमन में हो रही परेशानी, सरैया-नकहरा क्षतिग्रस्त सड़क, परेड ग्राउंड पर बाउंड्री वाल बनाए जाने के दौरान जलनिकासी की व्यवस्था न कराए जाने के कारण सड़क पर जलजमाव व कीचड़, प्रतापपुर टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों से वसूले जा रहे टोल टैक्स, फत्तेपुर टोल प्लाजा को हटाए जाने, परसोधा-परसिया जर्जर मार्ग को दुरुस्त कराने तथा तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व ग्राम समाज की सार्वजनिक भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जों का मामला उठाते हुए इसके समाधान की मांग किया है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *