ट्रंप का दावा: सीजफयर लागू, इजराइल नहीं करेगा हमला

इजराइल ने ईरान पर गिराए बम,
ट्रंप बोले: जराइल बम मत गिराओ, अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ

समृद्धि न्यूज। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजराइल की तरफ से युद्धविराम का उल्लंघन किए जाने कुछ देर बाद फिर से जानकारी साझा की है। टू्रथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा- इजराइल ईरान पर हमला नहीं करेगा। सभी विमान पलटकर घर लौटेंगे और ईरान के प्रति दोस्ताना प्लेन वेव करेंगे। किसी को कोई नुकसान नहीं होगा।

Avatar

Donald J. Trump
@realDonaldTrump
ISRAEL is not going to attack Iran. All planes will turn around and head home, while doing a friendly “Plane Wave” to Iran. Nobody will be hurt, the Ceasefire is in effect! Thank you for your attention to this matter! DONALD J. TRUMP, PRESIDENT OF THE UNITED STATES
युद्धविराम लागू है। वहीं इसके कुछ देर बाद ही ट्रंप ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा-ईरान कभी भी अपनी परमाणु सुविधाओं का पुनर्निर्माण नहीं करेगा। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ईरान और इजराइल दोनों ने युद्धविराम के नियमों का उल्लंघन किया है।
यह युद्धविराम मंगलवार तडक़े से लागू होना था, लेकिन इसके कुछ ही समय बाद दोनों देशों की ओर से हमले हुए। ट्रंप ने इजराइल को चेतावनी दी है कि वह अपने पायलटों को तुरंत घर बुलाए और बमबारी बंद करे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा- इजराइल बम मत गिराओ। अगर तुम ऐसा करते हो तो यह बड़ा उल्लंघन होगा।
 अपने पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ! बता दें कि 13 जून की सुबह इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन नामक सैन्य ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन का उद्देश्य था कि किसी भी हाल में इजरायल को परमाणु हथियार बनाने से रोकना है। इसके लिए इजरायल की ओर से ईराने के परमाणु ठिकानों पर हमले किए गए। वहीं, ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागी।
रविवार सुबह सैन्य संघर्ष में अमेरिकी की भी एंट्री हो गई। अमेरिका ने ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद ईरान ने अमेरिका के इसके बुरे परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। सोमवार रात ईरान ने कतर में मौजूद अमेरिकी सैन्य हवाई अड्डे पर 6 मिसाइलें दाग दी। ईरान ने दावा किया कि उसने अमेरिकी हमला का बदला ले लिया। ताजा हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को फोन करके ईरान पर हमला रोकने को कहा था। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने ट्रम्प से कहा मैं हमला नहीं रोक सकता, क्योंकि ईरान ने पहले सीजफायर का उल्लंघन किया और उसे जवाब देना जरूरी है। दोनों देशों के बीच जारी जंग के 12वें दिन आज सुबह 3:32 बजे ट्रम्प ने सीजफायर पर सहमति बनने का ऐलान किया था। सुबह 10:38 बजे उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा अभी से सीजफायर लागू होता है, प्लीज इसे न तोड़ें।

ट्रम्प से बातचीत के बाद नेतन्याहू ने और हमले पर रोक लगाई

इजराइली पीएम नेतन्याहू के ऑफिस ने तेहरान में ताजा हमले के बाद कहा है कि वह ईरान पर अब सिर्फ अटैक करेगा। पीएम नेतन्याहू के ऑफिस ने अपने बयान में कहा प्रधानमंत्री नेतन्याहू की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत के बाद इजराइल ने आगे और कार्रवाई पर रोक लगाने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *