पंजाब के पटियाला में अपने जन्मदिन के मौकै पर ऑनलाइन ऑर्डर किया हुआ केक खाने से 10 वर्षीय लड़की मानवी की मौत हो गई। इस मामले में कान्हा बेकरी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में मानवी अपनी मौत से कुछ घंटे पहले अपने परिवार के साथ केक काटती और जश्न मनाती नजर आ रही है। लड़की के दादा ने कहा कि 24 मार्च को शाम 7 बजे उसका जन्मदिन मनाया। उस रात 10 बजे तक पूरा परिवार बीमार पड़ गया। दोनों छोटी बेटियों को उल्टियां होने लगीं। सौभाग्य से सबसे छोटी बेटी प्रेमन उल्टी करने के बाद बच गई। मानवी की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले गए। लेकिन बचाया नहीं जा सका। पटियाला में 10 साल की मानवी के लिए जन्मदिन ही मौत का दिन बन गया. बेटी के जन्मदिन की खुशियां परिवार के लिए मातम में बदल गईं. थाना अनाज मंडी स्थित अमन नगर में रहने वाली 10 वर्षीय मानवी की केक खाने से मौत हो गई.यह केक मानवी के जन्मदिन पर परिवार वालों ने ऑनलाइन ऑर्डर किया था, जिसे खाते ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. केक खाने के बाद परिवार के सदस्यों को उल्टी भी होने लगी. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.परिवार वालों ने बताया कि बेटी के जन्मदिन पर हमने ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था. इसे खाकर हमारा पूरा परिवार बीमार हो गया. देर रात मानवी की तबीयत खराब हो गई. सुबह जब उन्होंने देखा तो पाया कि उनकी बेटी का शरीर ठंडा हो गया है, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने मानवी को मृत घोषित कर दिया