राजस्थान: टोंक में बनास नदी में डूबे 11 युवक, 8 की मौत

समृद्धि न्यूज। राजस्थान के टोंक में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब जयपुर से आए 11 युवक बनास नदी में नहाने उतरे और तेज बहाव में बह गए। सभी युवक पिकनिक मनाने के लिए दोपहर करीब 12 बजे नदी के पुराने पुल के पास पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के टोंक जिले में जयपुर से घूमने आए 11 युवक बनास नदी में डूब गए। इनमें से आठ की मौत हो गई है। ये लोग वहां नहाने के लिए नदी में उतरे थे, लेकिन उनकी मस्ती के ये पल अचानक मातम में बदल गए।् नदी से बाहर निकाले गए युवकों को टोंक जिला अस्पताल ले जाया। वहां डॉक्टर्स ने आठ को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों ने पुलिस प्रशासन को हादसे की जानकारी दी। उसके बाद तत्काल पुलिस प्रशासन वहां पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अस्पताल में परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। चीख पुकार और गमगीन माहौल के बीच मृतकों की पहचान की जा रही है। एसपी विकास सांगवान ने हादसे को बेहद दुखद बताया और लोगों से अपील की कि वे नदी में नहाने के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और बिना जानकारी के गहरे पानी में न उतरें। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और अतिरिक्त गोताखोरों को बुलाया गया है। इस हादसे के बाद पूरे टोंक जिले में शोक की लहर है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच और राहत कार्य तेज कर दिया है। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रही है और लापता युवकों की तलाश में लगी है।

मरने वालों में

इस हादसे में नौशाद (35) निवासी हसनपुरा, कासिम निवासी हसनपुरा, फरहान निवासी हसनपुरा, रिजवान निवासी घाटगेट, नवाब खान निवासी पानीपेच कच्ची बस्ती, बल्लू निवासी घाटगेट, साजिद निवासी पानीपेच कच्ची बस्ती, नावेद निवासी रामगंज बाजार की मौत हो गई।

जबकि शाहरुख निवासी घाटगेट, सलमान निवासी घाटगेट, समीर निवासी घाटगेट को बचा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *