बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर व मारुड़बाका के जंगल में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं। गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई।
बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गये। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी और देर शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है क्योंकि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। तेलंगाना के बॉर्डर पर मौजूद कई गांवों में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है. पुलिस को मुठभेड़ की जगह से एसएलआर समेत कई हाईटेक हथियार भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है. इस ऑपरेशन में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन शामिल हैं. इन सभी बटालियनों के जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के मुताबिक बीजापुर के मारूढबाका और पुजारी कांकेर इलाके में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है. सुरक्षा एजेंसियों को गुप्त जानकारी मिली थी कि इस इलाके में नक्सली छिपे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद जवानों की टुकड़ियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली भागने लगे और उन्होंने जवानों पर गोलियां चला दीं. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. रुक-रुक कर हुई मुठभेड़ में अभी तक 12 नक्सली ढेर हो गए हैं.