फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमरजीत सिंह मलिक के निर्देशन में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट के गिरिजाशंकर तथा जीआईसी फतेहगढ़ के सहयोगी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजू अहिरवार द्वारा संयुक्त रूप से नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसमें 32 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजू अहिरवार ने संबोधन करते हुए किया तथा नशा मुक्ति हेतु विभिन्न तरीकों के बारे में बताया। वहीं एमआईसी के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर ने बताया कि नशा मुक्ति एक ऐसी प्रक्रिया है जो व्यक्ति को नशे की लत से छुटकारा दिलाकर स्वस्थ जीवन जीने में मदद करती है। इसमें परिवार, दोस्तों और समाज का सहयोग महत्वपूर्ण होता है। नशा करने से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नुकसान होता है। इससे परिवार टूटते हैं, रिश्तों में तनाव आता है, और व्यक्ति का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। आज का युवा वर्ग इसका अधिकांशत: नशे का शिकार हो रहा है। जिसने भी ये नशीले पदार्थ जैसे सिगरेट, शराब, स्मेक इत्यादि का सेवन किया तो उस व्यक्ति का जीवन बर्बाद होने से कोई बचा नहीं सकता। इसलिए हम सभी को नशे से बहुत दूर रहना चाहिए। प्रधानाचार्य संतोष कटियार तथा हवलदार सोनू ने भी अपने विचार व्यक्त किये। लेफ्टि राजू अहिरवार ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
12 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्सों ने चलाया नशा मुक्ति अभियान
