प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत 12 गांव चयनित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित 12 ग्रामों की विकास योजना अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय अभिसरण समिति बैठक मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित की गई। पांचाल घाट क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सोताबहादुरपुर के ग्रामवासियों से सीडीओ ने अपील की कि वे कूड़ा यदि सडक़ पर फेंकेगें तो जुर्माना वसूला जायेगा। वह अपना कूड़ा निस्तारण केंद्र पर ले जाये। कूड़ा सभी जनपदवासी मानक से अधिक न फेंके। गीला व सूखा कूड़ा विभिन्नत करके ही फेंके। शहर के निकट स्थल ग्रामों में लिक्विड बेस्ट मैनेजमेंट की आवश्यकता है। यह प्रक्रिया नगरीय विकास का दुष्प्रभाव है। भविष्य में इसका दंड अवश्य भावी है। ग्रामवासी नाली में गड्ढा न बनाये, अन्यथा मच्छर उत्पन्न होगें, बीमारी फैलेगी। सीडीओ ने अपेक्षा की कि चिन्हित 12 गांवों में आदर्श ग्राम बनाया जाये। ग्रामों में कूड़ा घर अवश्य होना चाहिए, पर इसके लिए ग्रामवासी उत्सुक व जागरुक नहीं है। ग्रामवासी सोलर लाइट लेने हेतु उत्सुक नहीं है। वह जन धन खाता खोले ताकि उन्हें राजकीय योजना का लाभ मिल सकें। ग्रामीण क्षेत्र में प्रस्तावित कूड़ा घर का आकार है। 25 फिट लम्बा, 50 फिट चौड़ा जो 12 ग्राम है। जिनमें लखमीपुर, गदनपुर आमिल, उबरीखेड़ा मकरंद, आलपुर, मदायन, नगला घाघ, अब्दुल रहमानपुर, जरारा, हजरतगंज, बमरुलिया, गदनपुर, जिरखापुर है। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *