छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ के इनामी संग 15 नक्‍सली ढेर,

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पिछले 36 घंटे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है. अब तक कुल 15 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि कल सुबह से कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ के बाद कि गई सर्चिंग के दौरान कल दो नक्सलियों के शव मिले थे, जिनमें से एक महिला है. आज सुबह 12 नक्सलियों के शव जवानों ने किया बरामद किए हैं. कई आटोमैटिक हथियार भी मौके से बरामद हुए हैं. जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है. सूत्रों के मुताबिक 1 करोड़ के इनामी नक्सली उड़ीसा स्टेट का चीफ जयराम उर्फ चलपती भी मारे गए नक्सलियों ने शामिल है. साथ ही इस मुठभेड़ में सीसीएम मनोज और गुड्डू के भी मारे जाने की खबर है बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया. इस ज्वाइंट ऑपेशन (ओडिशा-छत्तीसगढ़ सुरक्षाबल) में लगभग 1 हजार जवानों ने नक्सलियों को दोनों राज्य की सीमाओं में घेरा था.

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सुरक्षाबलों को ज्वाइंट ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. सर्चिंग के दौरान और भी नक्सलियों के शव मिलने की संभावना जताई गई है. जो नक्सली मारे गए हैं, फिलहाल उनके शवों की पहचान की जा रही है.

पुलिस की 10 टीमों ने मुठभेड़ में शामिल

इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की 10 टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। इनमें 3 एसओजी (ओडिशा), 2 छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें और 5 CRPF की टीमें शामिल थीं। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके में तेजी से घेराबंदी की, जिसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल घटना के बाद कुल्हाड़ी घाट के गांव और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वहीं कल सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में लगातार गोलियों की गूंज सुनाई देती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *