पुलिस विभाग में बड़ी कारवाई हुई है। इसमें 16 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने चेकिंग में गायब मिले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। CP ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जांच में इनकी मौजूदगी निर्धारित चौकी-चौराहों प्वाइंट पर थी लेकिन जांच के दौरान नहीं मिले। निलंबित होने वालों में 11 दरोगा, 3 दीवान और 2 सिपाहियों को हैं।

वाराणसी। रात की ड्यूटी से गायब मिले 16 पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर ने निलंबित कर दिया। इनमें 11 सब इंस्पेक्टर, तीन हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल शामिल हैं। यह आदेश उन्होंने ट्रैफिक पुलिस लाइन में रविवार को हुए सैनिक-सम्मेलन में दिया।
रात की ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर आफिस से भेजी गई टीम ने जांच किया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार, अजय त्यागी, विश्वास चौहान योगेन्द्र नाथ मिश्रा समेत 11 सब इंस्पेक्टर, हेड कान्सटेबल अखिलेश यादव, राम कुमार सिंह मनीष श्रीवास्तव, कांस्टेबल रामचन्द्र, मनीष कुमार तिवारी को निलंबित किया गया है। सभी 16 कर्मचारियों के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है। CP वाराणसी मोहित अग्रवाल ने निर्देश दिया कि उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार, माल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील स्थानों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध करते हुए नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाये। आवश्यकतानुसार सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों का उपयोग कर निगरानी करने के लिए कहा। बाजारों में रात में गश्त को प्रभावी बनाना व चोरी की घटनाओं रोकना का निर्देश दिया। जनसुनवाई की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए नागरिकों के शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया।