लखनऊ: योगी सरकार में तबादलों का सिलसिला जारी है। आईएएस से लेकर आईपीएस स्तर के अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। आईपीएस अधिकारियों के बाद अब आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में 2 आईएएस सीनियर अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है, जबकि 8 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। तबादलों के क्रम में देवेंद्र प्रताप सिंह द्वितीय को मिर्जापुर जिले का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है। विजेता को अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति मिर्जापुर की जिम्मेदारी सौंप गई है।