Headlines

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी के पास लावारिस हालत में मिला 2 माह का मासूम

PRV ने बचाई जान, चाइल्ड केयर सेंटर उन्नाव में चल रहा इलाज
बांगरमऊ उन्नाव, समृद्धि न्यूज। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आज भोर प्रहर में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्थित हवाई पट्टी के पास एक 2 माह का नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा मिला। समय रहते सूचना पर पहुंची PRV 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को बांगरमऊ स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को उन्नाव के चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया गया जहां बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है।
गौरतलब हैं कि हाइवे के किनारे मिले इस बच्चे के पास दूध की बोतल और चादर भी मिली है । लेकिन बच्चे की मां का कोई पता नहीं चल पा रहा है। बच्चे के पास मिली दूध की बोतल और चादर से यह आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की मां भी कुछ समय पहले तक उसके साथ रही होगी। क्षेत्र के लोगों के बीच हाइवे पर लावारिस बच्चा मिलने की खबर सुनते ही दांतों तले उंगली दबाते हुएं कहने लगे कि आख़िर वह कौन निर्दयी मां होगी जो अपने दो माह के कलेजे के टुकड़े को छोड़ कर चली गई। कई महिलाओं ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर “क्या मजबूरी रही होगी उस मां की, जो उसने अपने कलेजे के टुकड़े को इस तरह बेसहारा छोड़ना पड़ा ?” बेहटा मुजावर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज, गुमशुदगी रिपोर्ट और अस्पतालों में हाल में हुए प्रसव के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार“बच्चे की पहचान और उसे वहां छोड़ने वाले व्यक्ति या परिजनों का पता लगाने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है।” दो माह के दुधमुंहे की ईश्वर की कृपा से जान बच गई। यदि समय रहते पी आर वी को सूचना न मिलती तो जंगली जानवर से बच्चे को हो सकता था जान का खतरा । ग्रामीणों के मुताबिक हवाई पट्टी के पास जहां बच्चा लावारिस हालत में मिला है , वह इलाका सुनसान और जंगलों से घिरा हुआ है। ऐसे में यह इसे चमत्कार ही कहा जाएगा कि वह मासूम किसी जंगली जानवर या अन्य खतरे का शिकार नहीं बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *