फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सडक़ पर सोमवार को अप्रेंटिसशिप मेले का प्रधानाचार्य राजवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। मेले में 5 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। 110 रिक्तियों के सापेक्ष ४६ अभ्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्ना कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यार्थियों का साक्षात्कार कर 11 अभ्यार्थियों का चयन अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु किया। साथ ही 23 अभ्यार्थियों का जॉब हेतु चयन किया गया। मेले की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने कहा कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर शासनादेश के नियमों के अनुसार अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन होता है। अभ्यार्थी मन लगाकर पढ़े और टे्रड में अच्छे नम्बर लाये। जिससे उन्हें रोजगार परक बनने में आसानी मिले। सभी युवा पढ़ाई पर ध्यान दें और अपने परिवार का नाम रोशन करें। इस मौके पर कार्यदेशक बृजेश कुमार, अप्रेंटिसशिप प्रभारी रंजीत कुमार सुमन, विजेन्द्र सिंह, राजकिशोर महतो आदि लोग मौजूद रहे।
रोजगार मेले में 23 अभ्यार्थियों का जॉब हेतु हुआ चयन
