फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कम्पिल थाना क्षेत्र में पुलिस की गैंगेस्टर एक्ट में वांछित २५ हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जबावी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गयी और वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्षेत्राधिकारी कायमगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि एक इनामी बदमाश कहीं जाने की फिराक में है, जिस पर एसओजी टीम व पुलिस टीम बडक़ू पुलिया के पास चेकिंग अभियान शुरु कर दिया थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखायी दिया। जिस पर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया।
बदमाश ने पुलिस की फायरिंग
पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की। पुलिस की गोली अभियुक्त के बाएं पैर में लगी और वहीं गिर गया। पुलिस ने उसे तुरन्त गिरफ्तार कर लिया।
गैंगेस्टर एक्ट में था वांछित, 25 हजार का इनाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम रोहित उर्फ कीड़ा पुत्र जैनेन्द्र उर्फ जैना निवासी सिरसा थाना कम्पिल है और वह गैंगेस्टर एक्ट के आरोप में वांछित था, उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
