चुनार ( मिर्जापुर) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालू घाट निवासी पूजा चौधरी ( 26 ) पत्नी अनिल चौधरी बुधवार देर रात् इनवर्टर का प्लग लगा रही थी नंगे पांव होने से महिला को करंट लग गया जिससे उसकी हालत खराब हो गई घर वालों तुरंत स्टेशन रोड एक अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए एपेक्स हॉस्पिटल भेजा परिजनों ने चुनार एपेक्स हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने पूजा को मृत घोषित कर दिया।
मृतिका पूजा के पिता पप्पू चौधरी ने बताया कि 7 माह गर्भवती थी।
पूजा की शादी 5 वर्ष पहले हुई थी पूजा का एक बेटा है जो 2 साल है।
करंट लगने से मां सहित गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई।
मृतक का पति वाराणसी में हरिश्चंद्र घाट पर शवो का दाह-संस्कार करवाता है। वही
बच्चे व घर वालों का रो -रो कर बुरा हाल है।
करेंट लगने से 26 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत
