अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बीते शनिवार को होना था, परंतु अन्य कार्यक्रम आयोजित होने के चलते इस कार्यक्रम को सोमवार के दिन 20 जनवरी को तहसील सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम सुभाष प्रजापति के द्वारा की गई। इनके साथ में तहसीलदार कर्मवीर सिंह, एसडीएम अतुल कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी सहित राजस्व कर्मचारी एवं संबंधित थानों की पुलिस मौजूद रही। इस दौरान कस्बा अमृतपुर से प्रशांत दुबे ने होली की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर, अमैयापुर से सुरेश चंद्र ने चकमार्ग खुलवाने, अमृतपुर से प्रदीप अवस्थी ने बिजली का बिल अधिक आने एवं उसको सुधारने के लिए, ग्राम सुंदरपुर से नन्हेंलाल ने गेहूं की फसल दबंगों द्वारा नष्ट किए जाने, ग्राम खंडौली से दारा सिंह ने खेत पर अवैध कब्जे को लेकर प्रार्थना पत्र दिए। 28 प्रार्थना पत्रों में दो का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। अन्य प्रार्थना पत्रों के जल्द निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रतियां सौंप दी गईं।
अधिकांश फरियादी सम्पूर्ण समाधान दिवस से लौटते मायूस
सम्पूर्ण समाधान दिवस में यूं तो दर्जनों शिकायतें आती हैं, लेकिन अधिकारी मात्र एक दो समस्याओं का समाधान कर सम्पूर्ण समाधान की इतिश्री कर लेते हैं। फरियादियों का कहना है कि अधिकांश को आश्वासन की घुट्टी पिलाकर चलता कर दिया जाता है। हालांकि अधिकारी विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का ससमय निस्तारण करने के निर्देश देते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है। जिससे उन्हें कई बार सम्पूर्ण समाधान दिवस के चक्कर काटने पड़ते हैं। कुल मिलाकर सम्पूर्ण समाधान से ग्रामीण ख्रुश नहीं हैं।