गत वर्षों की तुलना में सडक़ दुर्घटनाओं में 36 प्रतिशत आयी कमी-डीएम

जिलाधिकारी ने जिला सडक़ सुरक्षा समिति की ली बैठक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने समिति को बताया कि माह मई 2024 में सडक़ दुर्घटना तथा मृतकों की संख्या में कमी आयी है। माह मई 2014 में 33 सडक़ दुर्घटनाओं में 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। मृतकों की यह संख्या गत वर्ष की तुलना में 36 प्रतिशत कम है तथा प्रदेश में जनपद का 68 वां स्थान है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सडक़ सुरक्षा के दृष्टिगत और अधिक कठोर प्रयास करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा एन0एच0ए0आई0 तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मुख्य मार्ग से लिंक मार्ग के जंक्शन पर अत्यधिक ढलान होने के कारण मुख्य मार्ग पर आने वाले वाहन तेज गति के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। अत: सभी विभाग ऐसे जंक्शन की पहचान कर ढलान को कम करें तथा स्पीड ब्रेकर, कैट्स आई आदि लगवायें।
जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को परिवहन निगम बस अड्डा के पास लोक निर्माण की भूमि पर अतिक्रमण को थाना कादरीगेट के साथ जाँच कर हटाने के निर्देश दिये गये। ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वर्ष 2021-2022 तथा 2023 के दुर्घटना के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित 12 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण लोक निर्माण विभाग, एन0एच0ए0आई0, क्षेत्राधिकारी यातायात तथा ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन द्वारा संयुक्त रूप से कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के पाँच ब्लैक स्पॉट पर दीर्घ कालिक सुधारात्मक कार्य कर लिये गये हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी पर पाँच ब्लैक स्पॉट पर अस्थाई रूप से चेतावनी बोर्ड लगवा दिये गये हैं, क्योंकि मार्ग निर्माणाधीन है। जिलाधिकारी द्वारा कमालगंज में मुख्य मार्ग पर अनधिकृत वेण्डर के कारण लगने वाले जाम पर चिंता व्यक्त की गयी तथा क्षेत्राधिकारी यातायात तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से वेण्डर्स को चिन्हित स्थान पर शिफ्ट किया जाये तथा मुख्य मार्ग को जाम से मुक्त किया जाये। इस प्रकार की कार्यवाही अन्य नगरीय क्षेत्रों में भी की जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी अवनीन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात जय सिंह परिहार, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन वी0एन0 चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मुरलीधर तथा नफीस अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *