37 ड्राम संदिग्ध पेट्रोलियम पदार्थ तेल पकड़ा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षकों ने पहुंचकर 37 ड्राम संदिग्ध पेट्रोलियम पदार्थ तेल को कब्जे में लेकर नमूने भरे। जिसको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। पूर्ति निरीक्षकों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
दिनांक 30.10.2025 को समय लगभग 06:30 बजे सांय कोतवाली फर्रुखाबाद से सूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला घेरशामू खां म0नं0 5/49 फर्रुखाबाद में कई ड्रमों में संदिग्ध पेट्रोलियम पदार्थ तेल रखा हुआ है। उपरोक्त सूचना के आधार पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा 03 पूर्ति निरीक्षकों को मौके पर जाकर स्थलीय जांच करने के निर्देश दिये गये। जांच टीम की आख्या के अनुसार मौके पर प्रो0 गौरव मिश्रा पुत्र स्व0 श्री राजकिशोर मिश्रा निवासी छक्का नाजिर कूंचा फर्रुखाबाद मौजूद मिले। जहां ०2 कमरों में संदिग्ध पारदर्शी द्रव पदार्थ से भरे हुए 37 ड्रम पाये गये। इसके साथ ही 02 आधे कटे हुए ड्रमो में संदिग्ध पारदर्शी द्रव पदार्थ पाया गया। यह पारदर्शी द्रव पदार्थ इण्डस्ट्रियल आयल एवं डिस्टिल्ड आयल है। गौरव मिश्रा ने बताया कि मैंने ओमेगा एलीड एवं कैमिकल्स और एशिया पेट्रोकेम इण्डस्ट्री कानपुर से खरीदा है। जिसका मिश्रा ट्रेडर्स के नाम से मेरे द्वारा व्यवसाय किया जाता है। मेरे द्वारा अग्निशमन विभाग से लाईसेंस/एन0ओ0सी0 नहीं ली गयी है और न ही कोई अग्निशमन यंत्र को रखा गया है। स्टाक रजिस्टर मौके पर उपलब्ध नहीं है जो वर्तमान मेरे सी0ए0 के पास है। बिक्री से सम्बन्धित मेरे पास मौके पर कोई अभिलेख नहीं हैं। जांच टीम द्वारा मौके पर फर्द बरामदगी/सुपुर्दगीनामा तैयार किया गया जिसके अनुसार दिनांक 30.10.2025 को समय लगभग 06:30 बजे सांय कोतवाली फर्रुखाबाद से प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर नेहा गुप्ता पूर्ति निरीक्षक, अभिषेक गुप्ता पूर्ति निरीक्षक तहसील सदर एवं अमित चौधरी पूर्ति निरीक्षक तहसील सदर द्वारा संयुक्त रूप से स्थलीय जांच की गयी। मौके पर 02 कमरो मेंसंदिग्ध पारदर्शी द्रव पदार्थ से भरे हुए 37 ड्रम तथा 02 आधे कटे हुए ड्रमों में संदिग्ध पारदर्शी द्रव पदार्थ भरा हुआ पाया गया। जिसे गौरव मिश्रा द्वारा 11 ड्रमों में इण्डस्ट्रियल ऑयल एवं 26 ड्रमों में हाइड्रोकार्बन मिक्स आयल (डिस्टिल्ड ऑयल) बताया गया। गौरव से स्टाक एवं बिकी रजिस्टर मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया गया तथा अग्निशमन व बांटमाप से सम्बन्धित कोई भी अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने के दृष्टिगत उपरोक्त पदार्थ संदिग्ध प्रतीत हुआ। जिसके दृष्टिगत उपरोक्त सभी ड्रमों में मौजूद संदिग्ध पारदर्शी पदार्थ को जब्त करते हुए गौरव मिश्रा उपरोक्त को इस निर्देश के साथ सुपुर्दगी में दिया गया कि अग्रिम आदेशों तक सुरक्षित रखेगें एवं सक्षम अधिकारी न्यायालय द्वारा मांगे जाने पर यथावत प्रस्तुत करेंगें। संदिग्धता के दृष्टिगत गौरव मिश्रा बताये गये दोनों द्रव पदार्थो के अलग-अलग 03-03 नमूना लिये गये। जिन्हें मौके पर दोनों पदार्थो के लिये 01-01 नमूना गौरव मिश्रा की सुपुर्दगी में दिया गया। उपरोक्त जांच के समय गौरव मिश्रा द्वारा एशिया पेट्रो केमिकल इण्डस्ट्री कानपुर देहात एवं ओमेगो एलाईड एवं केमिकल्स के टैक्स इनवाइस/ई-इनवाइस प्रस्तुत किये गये। जिसके अनुसार इण्डस्ट्रियल आयल एवं डिस्टिल्ड ऑयल की खरीद गौरव मिश्रा की फर्म मिश्रा ट्रेडर्स द्वारा किया जाना अंकित है। संदिग्ध पदार्थ स्पष्ट न हो पाने की स्थिति में प्रकरण में अग्रेतर कार्यवाही किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। जिसके दृष्टिगत दोनों संदिग्ध पदार्थो के नमूनों को विश्लेषण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला शाखा कन्नौज जनपद कन्नौज को भेजा जा रहा है। परीक्षण आख्या प्राप्त होने के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *