महाकुम्भ से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की हादसे में मौत

सोनभद्र :प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की कार सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया. हादसा रविवार की सुबह 8 बजे हुआ.छत्तीसगढ़ के रायपुर और सारंगगढ़ के रहने वाले 11 लोग बोलेरो से महाकुंभ स्नान के लिए गए थे. रविवार की सुबह सभी घर लौट रहे थे. इस दौरान सोनभद्र के बभनी इलाके में छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास कार सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 7 लोग घायल हो गए.हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकलवाया. मृतकों में लक्ष्मीबाई (30) पत्नी रामकुमार, अनिल प्रधान केशपाली (37), ठाकुर राम यादव (58), रुक्मणी यादव (56) पत्नी ठाकुर यादव शामिल हैं.

जबकि कार सवार रामकुमार यादव (33), दिलीपा देवी (58) पत्नी चक्रधर यादव, अभिषेक यादव (04) पुत्र रामकुमार, अहान यादव (6) पुत्र रामकुमार, योगी लाल (36), हर्षित यादव (ढाई वर्ष) और सुरेंद्री देवी (32) घायल हैं. सभी का इलाज बभनी पीएचसी में चल रहा है. हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि हादसा सुबह हुआ. दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें 4 की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *