ऑस्ट्रेलिया जा रहे 4 भारतीयों का ईरान में किया गया किडनैप

समृद्धि न्यूज। दिवाली से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के निकले चार गुजरातियों को ईरान में किडनैप करने और पीटने की घटना सामने आई है। अपहरणकर्ताओं ने गुजराती लोग के परिवार और एजेंट को भेजे वीडियो में फिरौती की मांग की। गुजरात बीजेपी विधायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। घटना के खुलासे के बाद मानसा के पास स्थित बापुपुरा गांव के सरपंच प्रकाश भाई चौधरी ने मदद की गुहार लगाई है। स्थानीय बीजेपी के विधायक जंयति पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी है। विधायक ने अपने पत्र में घटना का उल्लेख करते हुए लिखा है कि महिला समेत मानसा के निवासी तीन पुरुष बापुपुरा गांव के निवासी हैं। दिल्ली से चारों एमिरेट्स की फ्लाइट से रवाना हुए थे। गुजरात की रिपोर्ट के अनुसार, मानसा के बापूपुरा और बड़पुरा गांवों के इन चार गुजरातियों को पहले दिल्ली ले जाया गया और वहां से उन्हें बैंकॉक और दुबई ले जाया गया और फिर तेहरान भेज दिया गया। ईरान पहुंचने के बाद उन्हें एक टैक्सी में बिठाकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और वहीं बंधक बना लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने पीडि़तों को भीषण यातनाएं दीं। सामने आए कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवकों को नंगा करके बेरहमी से पीटा जा रहा है। ये वीडियो इतने भयावह हैं कि इन्हें सार्वजनिक रूप से दिखाया नहीं जा सकता। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पीडि़त के एजेंट और उसके परिवार वालों को भेजा गया था। उनसे फिरौती की मांग की गई थी। जिन लोगों की पिटाई हो रही है, वे भी अपहरणकर्ताओं की सभी मांगें मानने को कह रहे हैं। उनका कहना है कि वे अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते। इन दो वीडियो के अलावा, अपहरणकर्ताओं ने एक जोड़े की हाथ बंधे हुए तस्वीर भी प्रसारित की है, जिसमें दोनों के मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है। मानसा विधायक जयंती पटेल ने 26 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर ईरान से अपहृत गुजरातियों को सुरक्षित वापस लाने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *