फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रखा बालिका इंटर कालेज में डायोसिस ऑफ आगरा का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 नीतू मसीह एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें, कर्मचारी व छात्रायें मौजूद रही। 49वां सीएनआई फाउंडेशन-डे पर प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। गीत गाकर व बाइविल का पाठ पढक़र शिक्षिकाओं व छात्राओं को प्रार्थना करायी गई। प्रधानाचार्या ने स्थापना दिवस पर डायोसिस ऑफ आगरा द्वारा किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी और 49 वर्ष के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकायें व कर्मचारी मौजूद रहे।
रखा बालिका इंटर कालेज में मनाया गया 49वां सीएनआई-डे
