मधुमक्खियां के हमले से वन रेंजर सहित 53 लोग घायल, 4 ट्रामा सेंटर रेफर

राजगढ़ मीरजापुर: मड़िहान थाना क्षेत्र के झडीनगर स्थित पौधशाला का निरीक्षण करने कानपुर से 53 लोगों की टीम मड़िहान में प्रशिक्षण करने आई थी। जहां पर मधुमक्खियां के हमले में रेंजर सहित 53 लोग घायल हो गए और चार को ट्रामा मा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना उसे समय हुई जब कानपुर के वन रेंजर राजेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में प्रशिक्षु दरोगा पौधे शाला का भ्रमण कर वापस लौट रहे थे अचानक मधुमक्खियां का झुंड उन पर टूट पड़ा और उन्हें काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है स्थानीय लोगों की मदद से आग लगाकर उन्हें बचाने का प्रयास किया और सभी को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य के लाया गया जहां पर चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसमें सुजीत सिंह सुनील कुमार राम सिंह यादव नवदीप राजेंद्र विवेक आशीष कुमार मिश्रा अभिषेक और अमित समेत कई प्रशिक्षु घायल हो गए सभी घायलों को कंबल ओढ़ कर मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान अस्पताल अधीक्षक डॉ राधेश्याम वर्मा ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद रेंजर राजेंद्र जैसल सहित चार लोगों को गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। खेती वन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रशिक्षु एक दिन पहले चंदन वन का भ्रमण कर चुके थे। मुख्य वन संरक्षण डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने मड़िहान स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *