फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। टप्पेबाज वृद्धा को चकमा देखकर 6.30 लाख रुपए के जेवर और नगदी उड़ा ले गये। घटना की सूचना पर प्रशिक्षु सीओ अजय वर्मा, थानाध्यक्ष अमोद कुमार सिंह, एसओजी व सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची और सात घरों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
जानकारी के अनुसार बुधवार को आवास विकास कालोनी निवासी फार्मासिस्ट रणवीर गंगवार की वृद्ध पत्नी मिथलेश गंगवार अपने पुत्र आदेश की पुत्री उत्कर्षी को ट्यूशन के लिए शिक्षक के घर छोडक़र लौट रही थी, तभी रास्ते में एक युवक ने रोका और शिव मंदिर का रास्ता पूछा। इसी बीच दूसरा युवक आ गया। उसने युवक के पैर छूकर मिथलेश से कहा कि ये पहुंचे हुए गुरु हैं। तुम्हारे घर में बुरी आत्मा का प्रवेश है। आप बुरी आत्मा से छुटकारा पाना चाहो तो घर से जेवर, नगदी ले आओ सब ठीक हो जाएगा। इस पर मिथिलेश दो बार में अपने घर से 1.70 लाख रुपए व जेवर ले आईं। युवक ने तंत्र मंत्र फूंकने के बीच मिथलेश को दूसरा झोला पकड़ा दिया और घर जाकर खोलने को कहा। मिथलेश ने घर जाकर झोल खोला तो उसमें ईंट के टुकड़े थे। इस संबंध में देर रात वृद्धा ने पति को जानकारी दी। सूचना पर प्रशिक्षु सीओ अजय वर्मा, कादरीगेट थानाध्यक्ष अमोद कुमार सिंह, एसओजी व सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची और सात घरों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
वृद्धा से 6.30 लाख रुपए की हुई टप्पेबाजी
