अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 87 शिकायतें आई। जिनमें 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। राजस्व विभाग से 33, पुलिस विभाग से 12, विकास भवन से 14, विद्युत विभाग की 6, खाद्य एवं रसद विभाग से 8 व अन्य 14 शिकायते प्राप्त हुई। ग्राम करनपुर दत्त से सुग्रीव ने जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर, आसमपुर निवासी राजीव ने पुत्री को बरामद करने को लेकर, अमृतपुर निवासी प्रतीक अवस्थी ने विद्युतीकरण को लेकर, जोगराजपुर निवासी राकेश ने तालाब के सुंदरीकरण को लेेकर, कुम्हरौर निवासी सतपाल ने जमीन से अवैध कब्जा हटवाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई। अन्य शिकायतों को जल्द निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के हवाले किया गया और उन्हें निर्देश दिए कि वह समय के अंदर समस्त शिकायतों का न्यायोचित समाधान कर कार्यालय को अवगत कराये। इस दौरान उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकार, राजस्व कर्मचारी व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।