युद्ध में जीत ही विकल्प है-ब्रिगेडियर मनीष जैन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बुधवार को सिखलाईट के चटर्जी परेड ग्राउंड पर प्रात: शानदार पासिंग आउट परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 5वें बैच के 660 अग्निवीर सैनिक अपनी ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पास कर सिखलाईट रेजीमेंट का हिस्सा बन गये। इस अवसर पर परेड का निरीक्षण कर ब्रिगेडियर मनीष जैन ने नये शामिल सैनिकों और उपस्थित आमंत्रित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि लड़ाई के तौर तरीके समय के साथ बदल रहे हैं, लेकिन एक चीज जो कभी नहीं बदलेगी वह है आपका अटूट संकल्प। इस महान राष्ट्र की सम्प्रभुता, अखण्डता और सम्मान की रक्षा। अपने लगभग पांच मिनट के संबोधन में ब्रिगेडियर मनीष जैन ने अपने जवानों को जोश से भर दिया। देश को तीन प्रमुख सेना देने वाली रेजीमेंट में शामिल होने के लिए बधाई दी।
बेस्ट पदक से सम्मानित
सभी अग्निवीरों ने कठिन प्रशिक्षण लगन एवं मेहनत का परिचय देते हुए विभिन्न परीक्षाओं में सफलता हासिल की। इसमें बेस्ट का प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को पदक लगाकर कमाडांट मनीष जैन ने सम्मानित किया। अग्निवीर गुरविंदर सिंह को फिजिकल, अग्निवीर रवी सिंह को फायरिंग, अग्निवीर रनजोत सिंह को बेस्ट इन ड्रिल का पदक लगाकर कमाडांट ब्रिगेडियर मनीष जैन ने सम्मानित किया। ओवर ऑल बेस्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीर बलराज सिंह को बेस्ट अग्निवीर को बेस्ट अग्निवीर पदक से सम्मानित किया गया।
गौरव मेडल से सम्मानित
भारत सरकार ने अपने बच्चों को देेेश सेवा में भेजने वाले माता पिता को भी गौरव पदक से सम्मानित करने का निर्णय 2013 से लिया था। इस अवसर अर्थात पासिंग आउट परेड के दिन ही अभिभावकों को आमंत्रित किया जाता है और उन्हें भी गौरव पदक दिया जाता है। आज गौरव पद का वितरण मोहनी चौधरी सदस्य महिला एवं परिवार कल्याण केंद्र सिखलाई सेंटर ने किया।
अभिभावक अपने बच्चों को सिखलाईट की पारम्परिक वेेेेेेशभूसा में देखकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते रहे। ब्रिगेडियर मनीष जैन अभिभावकों से मिले व हालचाल पूछा। आज के पासिंग आउट परेड के कमांडर थे बेस्ट रिक्रूट इन ड्रिल अग्निवीर रनजोत सिंह। नायब सूबेदार विपिन कुमार और हवलदार सरबजीत सिंह ने पासिंग आउट परेड समारोह में अधिकारियों, जेसीओज, अभिभावकों एवं जवानों का स्वागत किया और समारोह की कमेंट्री की।