अफ्रीकी देश इथियोपिया के एक दूरदराज इलाके में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां ट्रक पुल से नीचे नदी में गिर गया. इस दुर्घटना में कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 64 लोगों की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. ट्रक पुराना और जर्जर स्थिति में था, जिससे पुल पार करते समय यह संतुलन खो बैठा और नदी में गिर गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.राहत एवं बचाव कार्य में देरी ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया. घायल लोगों को तुरंत सहायता नहीं मिल पाई, जिससे मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ. गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पुल और आसपास की सड़कें बेहद खराब हैं. उन्होंने पहले भी प्रशासन से इस जगह को सुरक्षित बनाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अफ्रीकी देश इथियोपिया में नदी में ट्रक गिरने से 66 की मौत
![](https://www.samriddhisamachar.com/wp-content/uploads/2024/12/8658029c-fb05-420a-8641-5070f668d4e7.jpg)