रोजगार मेले में 69 युवाओं का हुआ चयन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बद्री विशाल पी0जी0 कॉलेज में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्देश्य शिक्षित युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक एवं सीडीसी डायरेक्टर प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी के संरक्षण एवं प्रेरणा से इस रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे ऑल डिजी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, जस्टडायल, डिस्पोसेफए एव यूव स्मॉल फाइनेंस बैंक, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड एवं मुथूट फाइनेंस कंपनियों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। मेले में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया। लगभग 145 ने साक्षात्कार दिया। जिसमें से 69 युवाओं को चयनित किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 प्रशांत त्रिवेदी व विशिष्ट अतिथि डॉ0 अजय तिवारी प्लेसमेंट काउंसिल ने किया। राहुल यादव व अभिषेक कुमार भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय में दीप प्रज्वलन मां सरस्वती वंदना अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर से आये डॉ0 अजय तिवारी ने छात्र-छात्राओं के लिए कम्युनिकेशन एवं पॉजिटिव एटीट्यूड के महत्व व कैरियर बनाने के महत्व को बताया। प्लेसमेंट काउंसिल के सदस्य डॉ0 प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि कुलपति की प्रेरणा से छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए कटिबंध है तथा प्राचार्य डॉ0 रश्मि प्रियदर्शनी ने सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व सभी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *