महाराष्ट्र: श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटने से 8 की मौत

समृद्धि न्यूज। महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के चंदशैली घाट में धनतेरस के दिन अष्टांबा यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी है, जबकि आठ घायल भी हुए हैं। जब पिकअप गाड़ी पलटी तो उसके पिछले हिस्से में बैठे लोग गाड़ी के नीचे दब गए। कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब पुलिस बचाव कार्य के लिए पहुंची, तो वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था। कई लोग घायल अवस्था में सडक़ पर पड़े कराह रहे थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं का एक समूह पिकअप वैन से पवित्र अष्टांबा यात्रा से लौट रहा था। चंदशैली घाट के मोड़ पर ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वैन पलटकर खाई में जा गिरी। घाट का रास्ता संकरा और ढलान वाला था, जिसके कारण वाहन को संभालना मुश्किल हो गया। वाहन में लगभग 40 लोग सवार थे। विधायक राजेश पडवी ने कहा, नंदुरबार के चांदशैली घाट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। अस्तंबा ऋषि देव के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है। घायलों को तलोदा उपजिला अस्पताल और कुछ को नंदुरबार जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों के लिए राहत कार्य जारी है। प्राथमिक जानकारी मिली है कि एक पिकअप ट्रक में लगभग 40 लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि घायलों और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान की जाएगी। पोस्टमार्टम के बादए हम सभी संबंधित लोगों के घर शव पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *