सेना-NDRF रेस्क्यू में जुटीं; राज्य में दो दिन का शोक
केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की खबर है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 84 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 116 घायल हुए हैं। वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में मंगलवार सुबह हुए भीषण भूस्खलन के बाद अब तक 84 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके अलावा सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए तेज रफ्तार से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इलाके में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है और तबाही साफ दिखाई दे रही हैं. राज्य से लेकर केंद्र तक एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. केरल सरकार ने मंगलवार और बुधवार के लिए राज्य में आधिकारिक शोक की घोषणा की है. तबाही किस कदर है इसका जिक्र कांग्रेस नेता के सुरेश ने किया है. गांवों में भूस्खलन ने बड़े पैमाने पर तबाही के निशान छोड़े हैं. मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा गांवों की तस्वीर बदल गई है और अन्य हिस्सों से उनका संपर्क टूट गया है. बाढ़ के पानी में बहे वाहनों को कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियों में फंसे और यहां-वहां डूबे हुए देखा गया है. उफनती नदियों ने अपना मार्ग बदल लिया है और वे रिहायशी इलाकों में बह रही हैं, जिससे और विनाश हो रहा है. पहाड़ियों से लुढ़कते बड़े-बड़े पत्थर बचावकर्मियों के रास्ते में बाधा पैदा कर रहे हैं. बचाव कार्यों में जुटे लोगों को भारी बारिश के बीच शवों और घायलों को एम्बुलेंस तक ले जाते हुए देखा गया है. भूस्खलन की घटनाओं के कारण बड़े पैमाने पर पेड़ उखड़ गए हैं और बाढ़ के पानी ने हरे-भरे क्षेत्रों को नष्ट कर दिया है. केरल की मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, ‘हम अपने लोगों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हमें विभिन्न अस्पतालों में शव मिले हैं. हमने घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया है. एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें वहां मौजूद हैं; नौसेना की एक टीम भी जल्द ही वहां पहुंचेगी. इलाके में एक पुल भी बह गया है.’
केरल में दो दिनों के लिए शोक की घोषणा
वायनाड में भूस्खलन के बाद हुई भीषण तबाही में बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने राज्य में दो दिनों के लिए शोक की घोषणा की है।
#WATCH | Thiruvananthapuram: Kerala State Disaster Management Authority Secretary Sekar Kuriakose says, "The rescue is coordinated and we have sufficient forces. NDRF was prepositioned… 10 teams of fire and rescue, 200 civil defence volunteers…3 teams of NDRF will operate and… pic.twitter.com/lqvXf3nwTq
— ANI (@ANI) July 30, 2024
पीएम मोदी और राहुल गांधी ने केरल सीएम से की बात
वायनाड में हुए भूस्खलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पी. विजयन से की बात. राहत बचाव में हर संभव मदद का भरोसा दिया, पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की मदद का ऐलान किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड हादसे पर दुख जताया है और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मलबे में दबे लोग सुरक्षित निकाल लिए जाएंगे. उन्होंने केरल के सीएम से रेस्क्यू ऑपरेशन पर की बात की. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी जल्द ही वायनाड का दौरा भी कर सकते हैं. हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
रेड अलर्ट के कारण हेलीकॉप्टर नहीं भर पा रहे उड़ान
केरल के मुख्य सचिव डॉ. वी. वेणु का कहना है कि स्थिति अभी भी बहुत गंभीर बनी हुई है. हमारे अस्पतालों में करीब 70 से ज्यादा शव पहुंच चुके हैं. जांच और पोस्टमार्टम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें खबर मिली है कि और भी लोग लापता हैं और साथ ही हताहतों की संख्या भी बढ़ सकती है. एक छोटी टीम नदी पार करके पहुंचने में कामयाब रही है, लेकिन हमें मदद पहुंचाने और नदी के दूसरी तरफ बचाव अभियान शुरू करने के लिए और भी लोगों को भेजना होगा. उन्होंने कहा कि आज और कल रेड अलर्ट है, इसलिए हमारे हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकते. एनडीआरएफ की पूरी ताकत के साथ लगी है. हमारे पास सेना का बैकअप है.