5 सालों में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से गायब किए 900 Kia Cars के इंजन

गाड़ियां चोरी होने की घटनाओं के बारे में तो आप लोगों ने खूब सुना और पढ़ा होगा लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से ही चोरों ने इंजन उड़ा लिए? नहीं न, लेकिन अब हाल ही में एक ऐसी घटना के बारे में पता चला है कि चोरों ने एक, दो या तीन नहीं बल्कि 900 Kia Cars के इंजन को चोरी किया और ये सबकुछ एक दिन में नहीं बल्कि पिछले पांच सालों से चल रहा था. ये बात वाकई चौंकाने वाली है कि पिछले 5 सालों से ऐसा चल रहा था और किसी को कानों-कान खबर कैसे नहीं हुई?

पेणुकोंडा: आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साई जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मौजदू दक्षिणी कोरियाई कंपनी ‘किया मोटर्स’ के पेणुकोंडा प्लांट से लगभग 900 कार इंजन चोरी हो गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी के इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह चोरी पिछले पांच सालों से हो रही थी। कंपनी ने 19 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि श्री सत्य साई जिले में ‘किया’ का कार निर्माण संयंत्र है।

2020 में शुरू हुई थी चोरी

इस मामले की जानकारी देते हुए पेणुकोंडा के उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी वाई वेंकटेश्वरलु ने बताया, “यह चोरी वर्ष 2020 में शुरू हुई थी और तब से निरंतर होती रही है। हम इसकी गहराई से जांच करेंगे।” वेंकटेश्वरलु के अनुसार, प्रारंभिक जांच में 900 इंजन चोरी होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि ये इंजन या तो संयंत्र के अंदर से या वहां पहुंचने के रास्ते में चुराए गए। पुलिस को संदेह है कि यह चोरी कंपनी के ही कर्मचारियों की मिलीभगत से हुई है जिसके चलते जांच को कंपनी के पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों पर केंद्रित रखा गया है।

पुलिस को मिलीभगत का शक

मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से कार में इस्तेमाल होने वाला एक छोटा सा पुर्जा भी मैनेजमेंट की जानकारी के बिना बाहर नहीं जा सकता. यही वजह है कि अब पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है कि इस चोरी में आखिर कौन-कौन शामिल है. यही वजह है कि पुलिस को इस बात का शक है कि इतनी बड़ी चोरी बिना मिलीभगत के नहीं हो सकती है, इसमें कंपनी के कर्मचारियों का हाथ है क्योंकि ये काम बाहर के लोगों का नहीं लग रहा है. पुलिस ने कंपनी के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों की जांच करनी शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *