Headlines

फर्जी आख्या लगाकर कागजों में सचिव ने डलवा दिया चकरोड

मौके से दो कर्मचारी अनुपस्थित, मांगा गया स्पष्टीकरण
चक मार्ग पर कब्जे की आई आधा दर्जन शिकायतें
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी रवींद्रनाथ राय ने की। मौके पर कुल 47 प्रार्थना पत्र आए जिसमें जिसमें राजस्व से संबंधित 33, पुलिस संबंधित आठ, विकास विभाग संबंधित तीन, विद्युत विभाग के 2 प्रार्थना पत्र अन्य की एक शिकायत आयी। पीडि़त करनपुर दत्त निवासी मुकेश शर्मा ने प्रार्थना पत्र दिया कि अलादादपुर भटौली चक मार्ग नंबर 9 पर मिट्टी का कार्य होना है। जिसको लेकर उन्होंने कई बार समाधान दिवस में प्रार्थना पर दिया। जिसको लेकर एसडीएम ने टीम बनाकर पैमाइश कर निशान लगवा दिए, लेकिन चकरोड मौके पर नहीं पड़ा। शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारी मोहित यादव ने फर्जी आख्या लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया तथा कागजों में चकरोड पर मजदूर भी दौड़ा दिए तथा रेनू पत्नी रामवीर निवासी महेशपुर ने खाद के गड्ढों से कब्जा मुक्ति तथा अमृतपुर निवासी रमाकांत ने सडक़ न बनने के कारण मकान गिर जाने के संबंध में, नगला खुशहाली निवासी दीपू ने विद्युत लाइन हटवाने व वीराना देवी निवासी लभेड़ा ने दबंगों के द्वारा अवैध जमीन पर कब्जे को हटाने के संबंध में,बदन सिंह निवासी गुडेरा ने कृषि भूमि से दबंगों का कब्जा हटाने के संबंध में, अमृतपुर के प्रतीक अवस्थी पुत्र कमलेश अवस्थी ने शिकायत देते हुए कहा कि छह बार से अधिक प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि फकरपुर संपर्क मार्ग पर नई आबादी बसी है। जिस पर विद्युतीकरण व पेयजल का लाभ अभी तक नहीं मिला। विभाग से संबंधित अधिकारी जिनमें सुनील सिंह एडीओसी सहकारिता विभाग से अनुपस्थिति तथा सर्वे लेखपाल राजवीर सिंह समाधान दिवस पर जनता की समस्याएं सुनने के लिए आए थे, लेकिन समाधान समाप्त होने से पहले ही चले गए। जिस पर उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने कड़ी नाराजगी जतायी। एसडीएम ने बताया सम्बंधित को स्पष्टीकरण जारी किया जा रहा है। सही जवाब न देने पर जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *